दनियावां: मोमिन्दपुर में चोरों ने 132 व 220 केवीए की लाइन के तार काटे, दनियावां लाइन बाधित
Daniawan, Patna | Nov 14, 2025 मोमिन्द पुर गांव के बघार में चोरों द्वारा 132 और 220 केवीए लाइन के तार काटने के कारण दनियावां में सप्लाई होने वाला विद्युत बाधित हो रहा है। चोरों द्वारा इसतार को चोरी करने की नीयत से काटा जा रहा है। यह घटना डेढ़ महीने में करीब 5 बार हो चुकी है। विभाग का कहना है कि स्थानीय बिजली मिस्रियों की भी संलिप्तता हो सकती है। इसकी संदिग्ध भूमिका पर नजर रखी जा रही है।