तमकुही राज: फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर बगही की ग्राम प्रधान बनी सुनीता देवी के खिलाफ कार्रवाई की मांग
तमकुही विकास खंड की ग्राम पंचायत बगही में फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर बनी ग्राम प्रधान सुनीता देवी का जाति प्रमाणपत्र निरस्त कर दिया गया है। इस मामले में अब न्यायिक और प्रशासनिक कार्रवाई की मांग तेज हो गई है। बगही निवासी सत्यनारायण पुत्र इंद्रल ने एसडीएम तमकुहीराज को शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है।