रफीगंज: रफीगंज के मई गांव में कृषि विभाग द्वारा कृषि संबंधित जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया
रफीगंज के गोरडिहा पंचायत के मई गांव में कृषि विभाग द्वारा कृषि जन कल्याण चौपाल का आयोजन किया गया। रविवार संध्या 5 बजे प्रखंड तकनीकी प्रबंधक प्रेम रंजन ने बताया कि किसानों को रवि फसल में लगने वाले फसल की जानकारी दीगई। कृषि विभाग द्वारा चलाए जा रहा है योजनाओं की जानकारी तथा मशरूम उत्पादन, सब्जी की उत्पादन तथा वैज्ञानिक खेती के बारे में किसानों को बताया गया।