पलिया: तिकोना फार्म पर मछलियों का शिकार करने गए युवक की नदी में डूबने से हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
आज सोमवार को शाम करीब 4:00 लखीमपुर खीरी के पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के मामले भाई मंसूर अहमद ने जानकारी देते हुए बताया है।कि उनके ममेरे भाई निवासी मझगई व थाना क्षेत्र मझगई के निवासी थे। जो बीते शनिवार को तिकोना पुल पर मछलियों का शिकार करने गए थे। जहां उनका पैर फिसल गया। जिससे उनकी नदी डूब कर मौत हो गई।