कोडरमा: ORS शब्द वाले पेय पदार्थों के निर्माण और बिक्री पर प्रतिबंध, खाद्य सुरक्षा विभाग की कार्रवाई
कोडरमा जिला में उक्त आदेश के अनुपालन हेतु खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी श्री अभिषेक आनंद द्वारा झुमरी तिलैया स्थित विभिन्न दवा दुकानों एवं प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारोबारियों को इस आदेश की जानकारी दी गई तथा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि जिन पेय पदार्थों के नाम में “ORS” शब्द आता है, उनका विक्रय तत्काल प्रभाव से बंद करें।