हुरड़ा: खेजड़ी से नाहरगढ मार्ग पर खारी नदी में पुलिया बह जाने से स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं
Hurda, Bhilwara | Oct 17, 2025 गुलाबपुरा के निकटवर्ती ग्राम पंचायत खेजडी के पास खारीनदी मे बनी पुलिया बारिश से तेज पानी का बहाव मे बह जाने से खेजडी से नाहरगढ जाने वाले को काफी परेशानी उठानी पड रही है, स्कूली बच्चों को भी खारी नदी पार करने के लिए नदी के बहाव से जान जोखिम मे डाल कर निकलना पड रहा है। ग्रामीणों ने आज शुक्रवार शाम करीब पांच बजे बताया की प्रशासन व जनप्रतिनिधियो को भी अवगत करवा