दगौरा: डगरुआ थाना परिसर में जनता दरबार में सात जमीन विवाद मामलों का समझौता कर निष्पादन किया गया
Dagarua, Purnia | Dec 28, 2024 डगरुआ थाना परिसर में शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया जनता दरबार की अध्यक्षता अंचल अधिकारी योगेंद्र दास एवं थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। अंचल अधिकारी योगेंद्र दास ने शनिवार शाम 5:30 बजें बताया कि जनता दरबार में कुल सात जमीन विवाद संबंधित मामले की सुनवाई की गई। जिसमें जमीन विवाद संबंधित कागजातों की जांचों उपरांत वादी एवं प्रतिवादी