पिंडवाड़ा: पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र गडीया में युवती की मौत परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया
गडीया में युवती गुजरात के अमीरगढ़ थाना क्षेत्र के रबारीया निवासी सुगना बेन पुत्री बाबू भाई की मौत का मामला सामने आया था सूचना पर पिंडवाड़ा सीआई गंगा प्रसाद से पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचा था तथा पुलिस से शव को कब्जे में लेकर पिंडवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया दिया था वहीं यूवती के परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है पुलिस ने मामला