कलेक्ट्रेट स्थित डीएम ऑफिस पहुंचे गोपालपुर निवासी पीड़ित परिवार ने लेखपाल और कानून गो के खिलाफ डीएम से की शिकायत
Raebareli, Raebareli | Sep 30, 2025
कलेक्ट्रेट के डीएम ऑफिस में,मंगलवार को सलोन तहसील क्षेत्र के,गोपालपुर गांव के रहने वाले पीड़ित परिवार ने एक बार फिर से,डीएम ऑफिस पहुंचकर,लेखपाल और कानून को के खिलाफ शिकायत किया है।जिसको लेकर पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी,फसल को अधिकारियों ने नष्ट करवा दिया।तहसील में शिकायत की गई थी।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।और गलत तरीके से चकरोड निकाला जा रहा है।