तरबगंज: तरबगंज के चंदीपुर स्थित बाग में फंदे से लटकता मिला अधेड़ का शव, आत्महत्या की आशंका
तरबगंज के चंदीपुर के तेलियन पुरवा निवासी घर से कम के लिए निकले अधेड़ हरिराम गुप्ता का शव मंगलवार शाम को गांव से बाहर बाग में आम के पेंड़ पर रस्सी के फंदे के सहारे लटकता मिला।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी रही।मृतक हरिराम घर पर रहकर खेती किसानी का कार्य करते थे। उसकी मौत से पत्नी रजपता सहित परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।