सिमरिया पुलिस ने सड़क पर दहशत फैलाने वाले दो ऐसे 'हिस्ट्रीशीटरों' को धूल चटा दी है, जिनका पुराना रिकॉर्ड खून-खराबे से भरा है। छतरपुर में हत्या के प्रयास और लूट जैसे 24 से ज्यादा संगीन केस दर्ज करा चुके हर्ष सिंह उर्फ 'सिक्सर' और उसके साथी राज ने पन्ना के सिमरिया में राहगीरों का जीना मुहाल कर रखा था।