डलमऊ: सतपुर में ट्रांसफार्मर और तार हुए जर्जर, आए दिन बिजली गुल रहने पर ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
मंगलवार को समय लगभग 2 बजे गदागंज पावर हाउस के थूलरई फीडर से सतपुर गांव में लगा ट्रांसफार्मर और उसमें लगे तार जर्जर हो चुके हैं तार पेड़ के सहारे लटके हुए हैं आए दिन बिजली गुल रहती है गांव के सिद्धार्थ सिंह रविंद्र पाल समेत अन्य गांव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग को कई बार शिकायत कर चुके हैं लेकिन समस्या का हल नहीं निकल पा रहा है।