पोहरी: पोहरी एसडीएम अनुपम शर्मा ने मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया, एसआईआर के कार्य का जायजा लिया
Pohri, Shivpuri | Nov 25, 2025 आज दिनांक 25.11.2025 को अनुपम शर्मा एसडीएम पोहरी द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण एसआईआर सम्बन्धी गतिविधियों के सफल संचालन के लिए विधान सभाक्षेत्र 24 पोहरी के मतदान केंद्र धमौरा, नोन्हेटा खुर्द,बरोद ,रसेरा का निरीक्षण किया एवं बीएलओ को प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिये ।बही नगर परिषद बैराड़ के सभी बीएलओ की बैठक शा उ मा वि बैराड़ पर शाम 5 बजे ली और कार्य की समीक्षा की।