खगड़िया: जेएनकेटी स्टेडियम में सेपकटाकरा प्रतियोगिता: पटना और तिरहुत की टीम विजयी
खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा शहर के जेएनकेटी स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित राज्यस्तरीय स्कूल सेपकटाकरा (बालक वर्ग) प्रतियोगिता में पटना व तिरहुत की अीम विजयी रही। प्रतियोगिता का उद्घाटन एसपी राकेश कुमार समेत अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर की। तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में मगध प्रमंडल, पटना प्रमंडल, मुंगेर प्रमंडल, सारण प्रमंडल व ति