रामगढ़/प्रखंड मे बरसों से विद्यालय मे शिक्षक की कमी के कारण पठान-पाटन बाधित हो रहा था जिसमें कुछ हद तक निजात मिल गया है रामगढ़ के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों मे 52 सहायक आचार्यो की नियुक्ति बुधवार से गुरुवार तक कर दी गई है इनमे 27 प्राथमिक विद्यालयो मे इंटर प्रशिक्षीत सहायक आचार्यो व 25 मध्य विद्यालयों में स्नातक प्रशिक्षीत सहायक आचार्यो की नियुक्ति की गई है