कैथवाड़ा थानाधिकारी ताराचंद शर्मा ने बताया कि भारतपुर आईजी व डीग एसपी ओम प्रकाश मीणा के निर्देशन में लगातार पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत थाने पर दर्ज हुए भैंस और पड़िया चोरी के मामले में पुलिस ने 3 घंटे के अंदर ही चोरी के मामले के आरोपी को गिरफ्तार करते हुए भैंस व पड़िया को बरामद किया है। पुलिस ने गुरुवार रात 9 बजे किया प्रेस नोट जारी।