बारांः अटरू पुलिस ने स्थाई वारंटी कमलेश को किया गिरफ्तार 25 वर्षीय कमलेश पुत्र बनों उर्फ बनिया, ग्राम न्यायालय के वारंट में वांछित था। जिले के अटरू थाना पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत स्थाई वारंटी कमलेश पुत्र बनों उर्फ बनिया (25) को गिरफ्तार किया है। कमलेश देंगनी हाल आमली, थाना अटरू का निवासी है। उसे ग्राम न्यायालय अटरू द्वारा जारी वारट में गिरफ्तार किया।