सोनवर्षा सीओ आशीष कुमार की जमकर लगाई गई क्लास। बोले परिमार्जन,एलपीसी व अन्य कार्यों में आप नीचे से ऊपर हैं ऐसा क्यों है? तो सीओ आशीष कुमार ने कहा कि सर इधर ही हम चार्ज लिए हैं।डोगल अभी ही शुरु हुआ है। इससे पहले के सीओ की तबीयत खराब है और वह छुट्टी पर है ।डिप्टी सीएम विजय सिन्हा काफी भड़क गए और बोले इनका डिटेल्स निकालिए।।