कामडारा: कामडारा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित
Kamdara, Gumla | Sep 27, 2025 कामडारा मे आज शनिवार को शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य मे. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक विभाग प्रचारक सम्मी जी के नेतृत्व पर पथ संचलन एवं शस्त्र पूजन कार्यक्रम आयोजित की गई।पथ संचलन कामडारा मंडा परिसर से दूर्गा मंदिर होते हुये.कामडारा मिशन चौक और पुराने अस्पताल तक गयी।इसके बाद पुनः महादेव मंडा परिसर मे लौटने के बाद शस्त्र पूजन की गई।