नवाबगंज: सफदरगंज चौराहे पर दो कारों की टक्कर, कई लोग घायल होकर अस्पताल में भर्ती
बाराबंकी में शुक्रवार देर रात करीब 10 बजे सफदरगंज चौराहे पर एक सड़क हादसा हुआ। इसमें दो कारों की भीषण टक्कर हो गई, जिसमें कई लोग घायल हो गए।घायलों को तुरंत एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल, किसी के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।हादसे में दो अर्टिगा कारें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।