अशोक नगर: जिले को पारादीप फास्फेट लिमिटेड से डीएपी 388.80 और एनपीके 986.250 मेट्रिक टन प्राप्त हुई
कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशानुसार, जिले को रबी वर्ष 2025-26 के लिए पारादीप फास्फेट लिमिटेड (पीपीएल) की रैक से डीएपी और एनपीके उर्वरक प्राप्त हुआ है। कुल 388.80 मेट्रिक टन डीएपी और 986.250 मेट्रिक टन एनपीके (20:20:0:13) का भंडारण कर किसानों को वितरण के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है। बुधवार को प्राप्त डीएपी उर्वरक 11 समितियों को वितरित किया गया।