मेजा: बिसहिजन खुर्द ग्राम सभा में बने कचरा घर पर चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट, ग्रामीणों ने लगाया आरोप
Meja, Allahabad | Dec 16, 2025 तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा बिसहिजन खुर्द में ग्राम प्रधान के द्वारा बनवाया गया कचरा घर चढ़ा भ्रष्टाचार का भेंट। आज मंगलवार दोपहर समय लगभग 12:00 बजे के आसपास जब ग्राउंड रिपोर्ट की गई तो ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि मानक के विपरीत बनाने से कचरा घर कचरे में तब्दील हो गया है। ग्राम प्रधान के कार्यकाल खत्म होने से पहले ही टूट कर बिखर गया कचरा घर।