राजपुर: यूपी से 2 कारों में शराब ला रहे थे तस्कर, पुलिस को देख पलटी कार, 889.9 लीटर शराब बरामद, गाड़ियां जब्त
Rajpur, Buxar | Dec 1, 2025 राजपुर थाना पुलिस ने 2 कारों से लाखों रुपए की विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई सरेंजा गांव के पास लालमन डेरा के समीप विशेष छापेमारी अभियान के दौरान की गई। हालांकि, तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए। राजपुर थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश से 2 वाहनों में अवैध शराब बिहार लाई जा रही है। पुलिस ने इलाके में नाकेबंदी कर दी।