पुष्पराजगढ़: क्योटार में युवक के साथ मारपीट, गंभीर चोटें आईं
क्योंटार में युवक से मारपीट कर चार युवकों ने उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसकी शिकायत बुधवार 5:00 बजे थाने में दर्ज कराई गई है, घटना के बारे में बताया गया कि कामता महरा अपने घर की ओर आ रहा था तभी पंकज , प्रकाश , पचू , प्रवीण ने रास्ता रोकते हुए जाति सूचक गालियां दी और युवक ने जब ऐसा करने से मना किया तो उसे मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।