हिरणपुर: थाना क्षेत्र के जबरदाहा में 25 वर्षीय महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
Hiranpur, Pakur | Oct 13, 2025 हिरणपुर थाना क्षेत्र के जबरदहा थाना पाडा स्थित एक घर मे आकाश साहा की पत्नी बिजु देवी (25) की रविवार देर शाम सदेहास्पद मौत हो गई। इसको लेकर मृतक के मायके वालों द्वारा हत्या की अंदेशा जता रहा है। वही पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है। बोआरीजोर निवासी मृतका की शादी चा