सहजनवा: अज्ञात वाहन की टक्कर से बिजली का पोल ध्वस्त, घघसरा बाजार में कई गांवों की आपूर्ति ठप, शाम तक बहाली का दावा
गोरखपुर के घघसरा बाजार में एक अज्ञात वाहन ने बिजली के पोल को टक्कर मार दी, जिससे पोल ध्वस्त हो गया। इस घटना के कारण आसपास के कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। घघसरा-रिठुआखोर मार्ग पर हुई यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बिजली का खंभा पूरी तरह टूटकर गिर गया। हादसे के बाद चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया।