गढ़वा: गढ़वा थाना में आगंतुक शेड का पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने फीता काटकर किया उद्घाटन
Garhwa, Garhwa | Oct 7, 2025 गढ़वा थाना में आगंतुक के लिए बने सेड का उद्घाटन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक गढ़वा अमन कुमार ने फीता काटकर किया। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने कहा कि ANG ग्रुप के द्वारा CSR के तहद गढ़वा शहर थाना परिसर में आगन्तुकों के लिए सेड का निर्माण किया गया है। सेड बन जाने से थाना में आने वाले फरियादियों को काफी सहूलियत होगी। बरसात, धूप से लोग बचेंगे। सेड में बैठने