हमीरपुर: बल्ह गांव में बारिश के बीच गिरा मकान, अनु कला में घरों में घुसा पानी, अब तक लगभग ₹32.60 लाख का हुआ नुकसान
हमीरपुर में मंगलवार दिन रात को हुई तेज बारिश के चलते कई जगहों पर रिहायशी मकानो के गिरने साथ-साथ घरों में पानी घुसने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार बारिश के दौरान मंगलवार दिन के समय बल्ह गांव के वार्ड नं 2 में प्रदीप कुमार का तीन कमरों का स्लेट पोस मकान धराशाई हो गया हालांकि जिस दौरान मकान गिरा उसे समय मकान के अंदर कोई भी मौजूद नहीं था नहीं ।