वाराणसी कचहरी में पुलिस और अधिवक्ताओं के बीच हुई मारपीट, सब इंस्पेक्टर गंभीर रूप से घायल
Sadar, Varanasi | Sep 16, 2025 वाराणसी के कचहरी में मंगलवार को पुलिस एवं अधिवक्ताओं में मारपीट का मामला सामने आया है. इस दौरान एक सब इंस्पेक्टर एवं एक पुलिसकर्मी की पिटाई की गई है. जिससे सब इंस्पेक्टर बुरी तरह घायल हो गया. जिसको इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. पुलिस कर्मियों की पिटाई का मामला सामने आते ही जिलाधिकारी, एडीएम सिटी, डीआईजी सहित सारे अधिकारी कचहरी पहुंच गए।