अमरोहा ट्रेड फेयर में लगा विशाल स्वास्थ्य शिविर — जनता को मिली मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं
Amroha, Amroha | Oct 15, 2025 अमरोहा ट्रेड फेयर में बुधवार को नगर पालिका अध्यक्ष शशि जैन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सतपाल सिंह के संयुक्त उद्घाटन के साथ एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्देश्य जनता को स्वास्थ्य सेवाओं और सरकारी स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रति जागरूक करना था। विशेषज्ञ डॉक्टरों ने लोगों को बीमारियों से बचाव, मानसिक स्वास्थ्य और चल रहे अभियानों जैसे — संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम (5 से 31 अक्टूबर) और दस्तक अभियान (11 से 31 अक्टूबर) के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मेगा हेल्थ कैंप में सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच और जानकारी का लाभ उठाया। #AmrohaTradeFair #HealthCamp #AmrohaNews #HealthAwareness #SwasthBharat #PublicAppNews #HealthDepartment #DastakAbhiyan #SanchariRog #CMOAmroha