राहतगढ़ में रहली के मुरारी पांडे के वीडियो बाले मामले को लेकर अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिये महासभा ने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन एसडीएम राहतगढ़ को सौपा है,,जिसमे बताया गया कि,वायरल वीडियो में मुरली पांडे द्वारा कुर्मी समाज व किसान समाज को गंदी गंदी गालियां दी गई है जिसमे बेहद अमानवीय अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया ,,आरोपी पर NSA लगाया जाए।