झालरापाटन: सदर पुलिस ने एनडीपीएस, आर्म्स, एक्साइज एक्ट में कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया, अफीम, पिस्टल, कट्टा बरामद
झालावाड़ सदर पुलिस ने विभिन्न अधिनियमों के तहत चार अलग-अलग कार्रवाइयों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एचपी ऑफिस की ओर से रविवार सुबह करीब 11:00 बजे जारी प्रेस गिफ्ट में बताया गया है कि इन कार्रवाइयों में 150 ग्राम अफीम डोडा, एक अवैध पिस्टल, एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस और दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं।