आमला: एयर फ़ोर्स स्टेशन आमला में एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने वायुसेना कर्मियों और परिवारों संग मनाई दीवाली
Amla, Betul | Oct 19, 2025 आमला मे 19 अक्टूबर को 1 बजे करीब एयर मार्शल विजय कुमार गर्ग ने आमला एयर फ़ोर्स स्टेशन आमला मे दीवाली समारोह मे भाग लिया है। और उन्होंने वायुसेना के कर्मचारी व परिवारों के साथ बातचीत की और मिठाई वितरित की गई है।वायुसेना से अधिकारी ने बताया आमला के एयर फ़ोर्स स्टेशन मे आयोजित दीवाली कार्यक्रम मे एयर मार्शल ने दीवाली कार्यक्रम मे भाग लिया है। शुभकामनायें दी है।