सिवनी: CSP पूजा पांडे समेत 11 पुलिसकर्मियों पर डकैती और अपहरण का मामला दर्ज
Seoni, Seoni | Oct 14, 2025 3 करोड़ हवाला लूट मामले में मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सख्त कार्रवाई करते हुए CSP समेत 11 पुलिस कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। एफआईआर डकैती, अवैध रूप से रोकना, अपहरण और अपराधिक षडयंत्र के तहत दर्ज की गई अपराध क्रमांक 473/2025 थाना लखनवाड़ा।धारा बीएनएस310(2) डकैती,126(2) गलत तरीके से रोकना,140(3) अपहरण/अपहरण,61(2) आपराधिक षडयंत्र