हसपुरा: एनडीए नेता पहुंचे पचरूखिया बाजार के अमर शहीद जगदेव चौक, बिहार लेनिन जगदेव प्रसाद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
हसपुरा तहसील के पचरूखिया बाजार स्थित अमर शहीद जगदेव चौक एनडीए नेता डा . रणविजय कुमार गुरूवार को पहुँचे और बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद के प्रतिमा पर मालार्पण किया।इस दौरान एनडीए कार्यक्रताओं ने उन्हें भव्य स्वागत किया।