साढौरा: राष्ट्रीय पोषण महा अभियान के तहत आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय पोषन माह अभियान के अन्तर्गत आंगनवाड़ी केन्द्र 201 प्रेमनगर सढौरा में चेयरपर्सन शालिनी शर्मा ने जन साधारण को पोषण के बारे जागरूक को किया,30सितंबर सोमवार दोपहर 12बजे मिलीजानकारी से उपस्थित जनसमुदाय को मोटे अनाज के प्रयोग बारे बताया बताया गया,इसके साथ ही रोगों से बचाव,जंक फूड व फास्ट फूड से होने वाली दुष्परिणामों बारे में जागरूक किया गया।