चमोली: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के लिए 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होंगे कार्यक्रम
सोमवार को दोपहर तीन बजे इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिषेक गुप्ता ने विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जानकारी देते बताया कि स्वास्थ्य पखवाड़े के दौरान जनपद में आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में 112 स्वास्थ्य शिविर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में 39, बेस चिकित्सालय सिमली में स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे।