धर्मशाला: टेक ऑफ प्वाइंट पर भूस्खलन और खराब मौसम के कारण इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग पर रोक, मंजूरी के बाद ही शुरू होंगी टेंडम फ्लाइट
धर्मशाला में SDM मोहित रत्न ने बताया कि इंद्रूनाग पैराग्लाइडिंग साइट पर तकनीकी कमेटी की मंजूरी के बाद टेंडम फ्लाइट शुरू होंगी,खराब मौसम, साइट के टेक ऑफ प्वाइंट पर भूस्खलन से मलबा जमा होने और जमीन उबड़-खाबड़ होने के कारण गतिविधियों पर आगामी आदेशों तक रोक लगा गई है,टेक ऑफ प्वाइंट की स्थिति और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।