गभाना: पिसावा के एक गांव में छोटे भाई-बहन को बचाने गई युवती के साथ आरोपी ने की छेड़छाड़, पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज
युवती ने शनिवार को थाना में दर्ज कराए मुकदमा में बताया कि 5 अक्टूबर की शाम को घर के बाहर खेल रहे छोटे भाई-बहन के साथ गांव का शैलेंद्र गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर रहा था। आरोपी ने हाथ में फावड़ा लिए हुआ था और दोनों को जान से मारने की धमकी दे रहा था। भाई-बहन की चीख पुकार सुनकर वह अपनी मां व दादी के साथ उन्हें बचाने के लिए पहुंची।