बालूमाथ: लातेहार प्रेस क्लब सदस्यता अभियान: बालूमाथ और बारियातू प्रखंड के 23 पत्रकारों ने सदस्यता ली
प्रेस क्लब लातेहार का सदस्यता अभियान रविवार की दोपहर 1 बजे लेकर तीन बजे तक बालूमाथ स्थित होटल देव इन में चलाया गया. जिसमें बालूमाथ व बारियातू प्रखंड के 23 पत्रकारों ने फॉर्म जमा कर सदस्यता ग्रहण की. ज्ञात हो कि सदस्यता अभियान की शुरुआत लातेहार मुख्यालय में होने के पश्चातआठ अक्टूबर से प्रखंड स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर कई लोग मौजूद रहे।