गुना: केंट शासकीय गौशाला में मुर्गा-दारू पार्टी करते पकड़े गए कुछ लोग, सीएमओ और कैंट पुलिस के पहुंचने से पहले हुए फरार
Guna, Guna | Sep 14, 2025 गुना में शासकीय कैंट गौशाला में 14 सितंबर की रात मुर्गा दारू की पार्टी करते तीन लोगों को पकड़ा गया। गो सेवक राम सिंह रजक ने जैसा कहा, तीन लोग मुर्गा मच्छी पका रहे थे। और दारु पी रहे थे। तीनों को पकड़ लिया, अंधेरे में मौका पाकर भाग गए। सूचना पर नगर पालिका सीएमओ और कैंट थाना प्रभारी फोर्स के साथ पहुंचे। कटा हुआ मांस दारू के क्वार्टर जप्त किए है। जांच जारी है।