नैनीताल: नैनीताल की मॉल रोड टैक्सी चालकों का अड्डा बनी, अब टैक्सी पार्क करने के अलावा टैक्सी चालक मॉल रोड पर ही टैक्सी धोने लगे
नैनीताल की मॉल रोड टैक्सी चालकों के अड्डा बन गया है। टैक्सी पार्क करने के अलावा अब टैक्सी चालक मालरोड पर ही टैक्सी धोने लगे हैं। बता दें कि नैनीताल की मॉलरोड पर टैक्सी चालकों व टैक्सी स्वामियों ने कब्जा जमा लिया है। पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी मालरोड पर वाहनों का पार्क होना नहीं रुक पा रहा है।