निघासन: मझगई थाना ने नारी सशक्तिकरण की मिसाल पेश की, पलिया स्थित एक कॉलेज की कक्षा 12 की छात्रा बनीं एक दिवसीय थाना प्रभारी
लखीमपुर खीरी जिले के मझगई थाना परिसर में आज मंगलवार को उस वक्त विशेष बना जब पलिया स्थित सेंट एन कॉलेज की कक्षा 12वीं की छात्रा आद्या पाण्डेय को एक दिवसीय थाना प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई। यह कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के तहत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और समाज में महिला नेतृत्व को प्रोत्साहित करना रहा।