कुलपहाड़: नायब तहसीलदार ने बेलाताल खाद समिति का किया निरीक्षण, किसानों को खाद वितरण में पारदर्शिता के निर्देश दिए
शुक्रवार की शाम करीब 4 बजे नायब तहसीलदार कुलपहाड़ पंकज गौतम ने बेलाताल स्थित खाद समिति का औचक निरीक्षण किया। तहसील क्षेत्र में खाद वितरण को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद नायब तहसीलदार स्वयं मौके पर पहुंचे।निरीक्षण के दौरान उन्होंने समिति में उपस्थित किसानों से बातचीत कर खाद वितरण की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने देखा कि किसानों को किस प्रकार खाद दी जा रही।