गढ़कुड़ार के किले में आज गुरुवार को समय 3 बजे किले के ऊपरी भाग पर नव वर्ष को घूमने पहुंचे युवाओं में मारपीट हो गई | विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के युवाओं ने अपने कमर में लगे बेल्ट निकाल कर एक दूसरे पर हमला बोल दिया | जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस को आते देख युवक दूर भाग खड़े हुए | जिसके बाद ही दोनों पक्षों विवाद शांत हो गया |