पदमपुर: 18BB में टोल संघर्ष समिति ने टोल नाके पर शुरू किया आंदोलन, टोल बंद करने की मांग की
पदमपुर के 18 बीबी में टोल संघर्ष समिति के द्वारा टोल नाके पर धरना शुरू किया गया है।टोल को बंद करने की है, टोल संघर्ष समिति के नेताओं ने रविवार को दोपहर 3:00 बजे जानकारी देते हुए बताया कि टोल का समय पूरा होने के बाद भी प्रशासन और टोल कर्मियों की मिली भक्ति के चलते 6 महीने टोल और बढ़ा दिया गया है। जिससे क्षेत्र को काफी नुकसान होगा सड़के भी जगह-जगह टूटी पड़ी है