बरहरुवा: बरहरवा नगर के वार्ड संख्या 3 प्रोफेसर कॉलोनी में छठ महापर्व को देखते हुए नाला ढक्कन की मरम्मत कराई गई
रविवार को अपराह्न करीब 5 बजे बरहरवा नगर के वार्ड संख्या 3 अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी मे सड़क पर बने आर.सी.सी नाला का ढक्कन का मरम्मत कराया गया। जानकारी के अनुसार सड़क के बीचों-बीच गड्ढे जैसी स्तिथि उत्पन्न हो गई थी। ग्रामीणों की परेशानी व आगामी छठ महापर्व को देखते हुए कांग्रेस के प्रखंड महासचिव निताय सरकार ने निजी मद से नाला ढक्कन का मरम्मत कराया।