खंडवा: त्योहार में सूना घर देखकर चोरी, खेत की मेड में गाड़ा सोना-चांदी बरामद, आरोपी गिरफ्तार
खंडवा के छैगांवमाखन में सूने मकान से जूलरी व नकदी चोरी करने वाला आरोपी रामप्रसाद गिरफ्तार। परिवार रिश्तेदारी में गया था, तभी वारदात की। पुलिस ने खेत की मेड से सोने-चांदी के जेवर और दस हजार रुपए नकद सहित करीब डेढ़ लाख का माल बरामद किया। यह जानकारी शनिवार सुबह 9 बजे के लगभग की है।