धर्मशाला: धर्मशाला के आसपास दो दिनों में आग की तीन घटनाओं में एक लाख से अधिक का नुकसान, फायरब्रिगेड ने करोड़ों की संपत्ति बचाई
धर्मशाला के आसपास सुधेड़, मनेड और उथड़ाग्रां में दो दिनों में आग लगने की तीन घटनाओं में कुल एक लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ, फायरब्रिगेड धर्मशाला की टीम ने समय रहते आग पर काबू पाकर लगभग एक करोड़ रुपये की संपत्ति को सुरक्षित बचाया,मनेड में पराली की आग से 3 हजार रुपये और उथड़ाग्रां में 5 हजार रुपये का नुकसान हुआ।