रामपुर बघेलान: 1 नवंबर को 59 छात्रावासों में मनाया गया छात्रावास दिवस
जनजातीय कार्य विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार विभाग द्वारा संचालित छात्रावास,आश्रम शालाओं में 1 नवम्बर को छात्रावास दिवस मनाया गया। छात्रावास दिवस के अवसर पर विभिन्न गतिविधियों को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए छात्रावास अधीक्षक के अलावा सतना जिले के सभी 59 जनजातीय छात्रावासों में एक-एक नोडल अधिकारी भी नियुक्त किये गये थे।